न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा द्वारा अनुबंधित महिला शिक्षकों के न्यूनतम वेतनमान मांगने के दौरान नौकरी से निकाले की धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया है उसकी डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया छात्र संगठन, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के चेयरमैन मनीष रंगा ने कहा की हम इसकी निंदा करते है।
उन्होंने कहा की सरकार एक तरफ बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा लगा रही है तो दूसरी तरफ संवैधानिक पद पर बैठा विश्वविद्यालय का मुखिया महिला शिक्षकों न्यूनतम वेतनमान मांगने पर नौकरी से निकाले की धमकी और अभद्र व्यवहार रहा है। यह समाज के लिए उचित नहीं है। शिक्षकों के साथ इस तरह का व्यवहार सहन नही किया जायेगा, अगर एसा होता है तो छात्र संगठन भी शिक्षकों के साथ खड़े है।