न्यूज डेक्स संवाददाता
कैथल,6 अगस्त। कैथल जिला के गांव बड़सीकरी में 15 वर्षीया लड़की की ऑनर किलिंग हुई है। इस बारे में पुलिस को किसी ने तब सूचना दी, जब मृतका के शव को जलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जलती चिता से लड़की का शव निकाला। पुलिस ने परिवार के तीन लोगों को राउंड अप करके पूछताछ की तो उन्होंने ऑनर किलिंग का गुनाह कुबूल किया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें कैथल से सूचना मिली थी कि गांव बड़सीकरी में एक 15 वर्षीय लड़की की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है। जानकारी मिलते ही कलायत थाना पुलिस, एसडीएम रिगन कुमार, डीएसपी रवींद्र सांगवान, मेडिकल आफिसर डॉ कुलदीप सिंह और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट हरदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। श्मशान घाट में जाकर पुलिस ने देखा तो एक शव जल रहा था। पुलिस ने आनन-फानन में चिता पर पानी डाला और शव को बाहर निकाला। लेकिन काफी हद तक शव जल चुका था। पुलिस ने अब उसी हालत में सिविल अस्पताल कैथल में पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भिजवा दिया है। जब पुलिस पहुंची चिता के पास कोई मौजूद नहीं था। कैथल पुलिस पीआरओ का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक लड़की के परिवार से तीन लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। इससे पहले भी हरियाणा का कैथल आनर किलिंग जैसी बड़ी वारदातों की वजह से चर्चा का केंद्र बन चुका है। साल 2007 में जिला कैथल के गांव में करोड़ा हुआ मनोज बबली कांड बड़ा मुद्दा बन चुका है,इस पर बालीवुड और हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री भी फिल्में बना चुकी है। अब यह नया प्रकरण सामने आने से से कैथल फिर से चर्चा में आ चुका है।