न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।मार्च सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की तरफ से वचुअल कृषि मेला (खरीफ)-2021 का आयोजन 9 व 10 मार्च को किया जा रहा है। इस मेले का थीम फसल विविधिकरण होगा। इस मेले के दौरान वर्चुअल एग्रो इंडस्ट्रियल का भी आयोजन होगा। इस वर्चुअल किसान मेले से किसानों को फायदा होगा और कृषि, पशुपालन और होम साईंस की नई तकनीकी से आतमसात होने का मौका मिलेगा। इस मेले के दौरान कृषि वैज्ञानिक किसानों की समस्या का मौके पर समाधान भी करेंगे। इस वर्चुअल मेले के लिए एचएयूकृषिमेलाडाटकॉम पर किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। यह जानकारी नगराधीश निशा यादव ने दी है।