न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र के तहत् एक मार्च से चल रहे ग्रुप बी व सी गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए आयोजित व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. भाग सिंह बोदला ने सरकारी कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग विषय के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की नौकरी केवल एक रोजगार ने होकर वास्तव में समाज के शैक्षिक विकास की एक सेवा है और यह सेवा हमें बदले में समाज में सम्मान व आदर भी दिलाती है। हमें इसी भाव से कार्य करना चाहिए। हमें अपनी भूमिका अनुसार नियमित व क्षमतानुसार व्यवस्थित तरीके से अपने कार्य का निष्पादन करना चाहिए और कार्य का अनावश्यक तनाव न पालें। हमें अवसाद से बचने के लिए वर्क लाईफ संतुलन भी बनाना है। इससे हम ज्यादा कुशलता व उत्पादकता से कार्य करते हैं।
मानव संसाधन विकास केन्द की निदेशिका प्रो. नीरा वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रो. भाग सिंह बोदला का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने इस कार्यक्रम के प्रारम्भ से आज तक की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रतिभागियों के अनुभव भी सांझा किए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए व अंत में सह-समन्वयक डॉ. सुनील कुमार ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।