भिंडरावाला का पुतला जलाने पर मुझे 8 दिन के लिए क्यो जेल में डाला गया
न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज लाडवा रेस्ट हाउस पहुंचे जहां पहुंचने पर फ्रंट सदस्यों ने शांडिल्य का जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर एटीएफआई के प्रभारी सचिन शांडिल्य ,मोहित बाल्याण, राहुल लाडवा , गौरव बकाली , रवि , मनीष , रोहित मौजूद थे । वीरेश शांडिल्य ने यहां आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार में भारतीय सेना द्वारा मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाला पर केंद्रीय सरकार श्वेत पत्र जारी कर अपना स्टैंड स्पष्ट करें कि भिंडरावाला केंद्र सरकार की नजरों में क्या है और साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने क्यों मौत के घाट उतारा था और कुछ खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला को शहीद व संत बताते हैं । क्या केंद्र सरकार उन लोगों से सहमत है।
शांडिल्य ने कहा क्या केंद्र सरकार भी जरनैल सिंह भिंडरावाला को शहीद व संत मानता है यह बात श्वेत पत्र जारी कर केंद्र सरकार पूरे देश को बताये ताकि देश की एकता और अखंडता बरकरार रह सकें l शांडिल्य ने कहा आज कुरुक्षेत्र की धरती से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने भिंडरवाले के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है व पूरे देश मे इस बात को लोगों तक पहुंचाएंगे । वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करनाल के डाचर गांव के गुरुद्वारा में भिंडरावाला की फोटो लगे होने के कारण वहां जाना रद्द क्यों किया । शांडिल्य ने कहा कि खट्टर द्वारा भिंडरावाला का विरोध करने पर डाचर गांव में हिंसा हुई पर सीएम के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ पर जब उन्होंने भिंडरावाला का पुतला जलाने का एलान किया तो उनके खिलाफ पुतला जलाने से पहले ही मामला दर्ज कर दिया गया और उन्हें 8 दिन के लिए जेल में डाल दिया गया ।
एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा अगर केंद्र सरकार ने इस बारे रूख स्पष्ट नही किया तो वह हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे । शांडिल्य ने कहा गुरु साहिब ने गुरु ग्रँथ साहिब में लिखा है कि सब सिखन को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रँथ पर जहां गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होता है तो वहां आतंकवादी भिंडरावाला की फोटो क्यो लगी है । उन्होंने कहा किसी भी आतंकवादी का स्थान दस गुरुओं से ऊपर वह नही होने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े ।वहीं वीरेश शांडिल्य ने गृहमंत्री अनिल विज व डीजीपी मनोज यादव के बीच चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हए कहा कि इस मुद्दे से सरकार की किरकिरी हो रही है ।
उन्होंने कहा विज प्रदेश की कानून व्यवस्था को पिछले डेढ़ वर्ष से संभाल रहे है और उन्हें हर तरह की बारीकियों का पता है इसलिए अनिल विज के कहे अनुसार डीजीपी मनोज यादव को एक्सटेंशन देने की बजाय नए डीजीपी की नियुक्ति हो जानी चाहिए व इस मुद्दे पर विराम लगाना चाहिए । उन्होंने कहा अनिल विज के नेतृत्व में पुलिस की छवि बेहद मजबूत हुई है । एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी किसान आंदोलन में खुद हस्तक्षेप करें व उन्हें खुद किसानों के बीच जाकर उनकी मांगों को सुनकर उनकी समस्या का हल करना चाहिए ।
उन्होंने कहा मोदी ही इस मामले का हल कर सकते है । उन्होंने कहा अगर मोदी ऐसा करते है तो उनका सरदार पटेल व सर छोटूराम से भी बड़ा कद देश मे हो जाएगा । शांडिल्य ने कहा खेत मे किसान और सीमा पर जवान इससे बढ़कर कुछ नहीं है । शांडिल्य यहीं नही रुके उन्होंने कहा मोदी लोकप्रिय प्रधानमंत्री है और उन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व मे स्वर्ण अक्षरों में लिखा है इसलिए वह किसानों के मुद्दे को खत्म करने के लिए एक 7 सदस्यीय कमेटी बनाएं व हरियाणा से कमेटी में गृहमंत्री अनिल विज को भी शामिल करें ।
शांडिल्य ने कहा मोदी भारत माता के सपूत है और श्री राम मंदिर निर्माण कर व धारा 370 का खात्मा कर मोदी ने विश्व मे अपना परचम लहराया है इसलिए मोदी इस बिल के कारण अपनी छवि खराब न होने दें । शांडिल्य ने कहा एटीएफआई व हिन्दू तख्त नही चाहता कि मोदी की छवि देश मे कमजोर हों । उन्होंने कहा पीएम मोदी की इस देश को जरूरत है उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है ।