न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थाना सदर पिहोवा पुलिस ने यूएसए भेजने के नाम पर 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोपी एजेंट गिरफ्तार किया है। थाना पिहोवा पुलिस के मुताबिक आरोपी मलकीत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी सैनी प्लाट पिहोवा का रहने वाला है। यह जानकारी देते हुए प्पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 28 मार्च 2020 को गुरप्रीत पुत्र अशोक कुमार बासी बोधनी ने थाना सदर पिहोवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसने दो साल पहले अम्बाला से अपना पासपोर्ट बनवाया था उस समय उसकी बात एजेंट मलकीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र वासी सैनी प्लाट जिला कुरुक्षेत्र से बाहर जाने बारे हुई थी । उसके साथ 20 लाख रुपये में डायरेक्ट यूएसए भेजने बारे में जाने बारे बात हुई थी।
दिनांक 17 अप्रैल 2019 को फलाईट मैक्सिको के लिये थी। विदेश जाने से पहले मलकीत सिंह ने उससे आधे पैसे 10 लाख रूपये लिये थे, बाकी पैसे अमेरिका पंहुचने पर लेगा। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर उनसे मलकीत सिंह के आदमी ने तीन हजार डालर लिए थे। वह दिल्ली से मुडीसा और दुसरी फलाईट साओपोलो के लिये थी। साओपोलो से लीयालीम के लिये फलाईट ली थी। उसके बाद लीयालीम से चाटो इक्वाडोर के लिये फलाईट ली । इस प्रकार घूमते घुमाते वह कोलम्बिया से मडली गये। मडली से टैरोबो पहुंचे थे और वहां से नौका में बैठकर कपुरगाना पहुंचे। वह एक दिन आर्मी कैंप उसके बाद दुसरे कैम्प में उनके 24 दिन लगे थे।शिकायतकर्ता का आरोप है कि एजेंट ने उसे झूठ बोला और पैसे हड़प लिये।