जयराम कन्या महाविद्यालय में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट 1 और यूनिट 2 द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के निर्देशानुसार ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने ऑनलाइन पोस्टर बनाकर महिला दिवस के अवसर पर अपने मन के भावों को उकेरा। रंग एवं तूलिका के माध्यम से उन्होंने अपने अंतर्मन को पृष्ठों पर उतार दिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई।
एन एस एस अधिकारी डा. सुनीता रानी एवं दीप्ति शर्मा ने छात्राओं को कार्यक्रम में भाग लेने के उत्साहित एवं मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. नीता शर्मा ने एनएसएस अधिकारी एवं छात्राओं को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं में आत्मसम्मान तथा सामाजिकता का भाव उत्पन्न होता है, एकजुट होकर कार्य करने का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभाशीष दी।