न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली/कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में अग्नि त्रासदी के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “कोलकाता में हुई अग्नि त्रासदी के कारण हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
काबिलेगौर है कि कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक बहुमंजिला भवन की 13 वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस इमारत में रेलवे के कार्यालय हैं. सीएम ममता बनर्जी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
पश्चिम बंगाल के आपात सेवा के अधिकारी सुजीत बोस ने बताया कि कोलकाता के एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग में 7 लोगों की मौत हुई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिये मौके पर 10 दमकल गाड़ियों को भेजी थी। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी। इसमें पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है।