मंगलवार कैथल पुलिस की टीम ने पंचकूला के निजी आवास से किया है गिरफ्तार
मोदी भक्त के नाम से विख्यात गायक रॉकी मित्तल को छह साल पुराने मामले में किया गया है गिरफ्तार
कैथल के जींद रोड पर लगाये गये जाम के दौरान जज से की थी अभद्रता,कैथल थाना में दर्ज है एफआईआर
गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम के साथ तू तू मैं मैं और हंगामे की वीडियो मित्तल ने की वायरल
पिछले छह वर्षों में सरकार के कई बड़े ओहदों से नवाजा गया था रॉकी मित्तल को
सीएम से तकरार बढ़ने के बाद कुछ माह पहले चेयरमैन पद से हटाकर हरियाणा सचिवालय से बाहर हुए थे मित्तल
न्यूज डेक्स हरियाणा
पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व ओएसडी और राज्य सरकार के पूर्व पब्लिसिटी चेयरमैन मोदी भक्त के नाम से विख्यात गायक रॉकी मित्तल को कैथल पुलिस ने निजी आवास से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी छह साल पुराने एक मामले में हुई है। गिरफ्तारी का कारण पांच साल पहले एक समारोह से लौट रहे एक जज के साथ अभद्रता का है। काबिलेगौर है कि छह साल पहले कैथल में एक मौत की घटना के बाद मित्तल ने जींद बाइपास पर जाम लगाया हुआ था इसी दौरान एक जज परिवार के साथ पटियाला से रोहतक की ओर जा रहे थे। जाम से गाड़ी निकालते समय मित्तल ने जज के अभद्रता की थी। इस घटनाक्रम में मित्तल के खिलाफ कैथल थाना में एफआईआर दर्ज भी हुई थी,इसके बाद भी इन छह साल में मित्तल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
इन्हीं छह वर्षों में हरियाणा सरकार के कई बड़े पदों ओएसडी और चेयरमैन से मित्तल को नवाजा भी गया। कुछ माह पहले ही उनकी मुख्यमंत्री से नाराजगी इस कद्र बढ़ गई थी कि उन्हें पब्लिसिटी चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से मित्तल हरियाणा के मुख्यमंत्री और सीएमओ के कई बड़े अधिकारियों का नाम लेकर प्रचार एवं गीत बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे थे। अपनी गिरफ्तारी के समय मित्तल ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला। इसमें वह अपनी गिरफ्तारी के पीछे सरकार की साजिश बता रहे हैं,जबकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने साफ किया है कि यह गिरफ्तारी छह साल पहले जज साहब के साथ हुई अभद्रता के मामले में की गई है। वीडियो वायरल होते ही मित्तल की गिरफ्तारी पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है। अगले दिनों में यह मामला खूब उछलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।