न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र की एन.एस.एस. इकाई द्वारा 7 से 13 मार्च तक एन.एस.एस.शिविर लगाया गया है जिसमें आज जिला रेडक्रास सोसायटी के प्राथमिक चिकित्सा विषेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों से ‘फर्स्ट एड’ के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरूण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह सहित एन.एस.एस. अधिकारी सुनील कुमार व डीपीई देवीदयाल भी मौजूद रहे। डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि किसी भी दुर्घटना के समय प्रभावित व्यक्ति का डॉक्टर के पास अथवा डॉक्टर का प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचने के दौरान मौके पर मौजूद संसाधनों से जो उपचार दिया जा सके, उसे ‘फर्स्ट एड’ या प्राथमिक उपचार कहा जाता है।
इस दौरान डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों से रोड एक्सीडेंट, हार्ट अटैक, बेहोशी की हालत आदि आपात स्थिति में क्या करें और स्थिति को कैसे संभाले, इस पर भी खुलकर चर्चा की और छात्रों को कई महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिये। उन्होंने सभी छात्रों से पुलिस कंट्रोल रूम, महिला हेल्पलाइन, हाइवे हेल्पलाइन, एम्बुलेंस सेवा, फायर ब्रिगेड सहित कई अन्य महत्त्वपूर्ण नंबरों का जिक्र करते हुए ये नंबर हमेशा याद रखने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार से हम आपात स्थिति में किसी का जीवन बचा सकते हैं, अतः छात्र जीवन से ही हमें प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होना आवष्यक है। सभी छात्रों ने प्राथमिक उपचार संबंधी सभी बातों को गौर से सुना और जीवन में विकट परिस्थितियों में यथा संभव जरूरतमंद की मदद करने का संकल्प लिया।