मेरे भोले की बारात का जगह-जगह हो हुआ स्वागतनगर परिषद अध्यक्षा उमा सुधा भी बारात में हुई शामिल
दुकानदारों ने जगह-जगह लगाए भंडारे, झांकियों ने शहरवासियों का मन मोहाउज्जैन के महाकाल की तर्ज पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में निकली मेरे भोले की बारात
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 9 मार्च। महाशिवरात्रि पूर्व धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की सडक़ों बोल बम, बम-बम लहरी व भोलेनाथ पर आधारित भक्तिगीतों पर झूमते शिवभक्त भोले बाबा की बारात का हिस्सा बने। शिवरात्रि सेवा मंडल द्वारा शहरभर में निकाली गई मेरे भोले की बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। धर्मनगरी की जिस भी गली, बाजार में ये बारात गुजरी, वहां-वहां शहरवासी और दुकानदार बारातियों का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आए। जगह-जगह भंडारे लगाए।
दु:खभंजन मंदिर से नंदी पर सवार दूल्हे बने भोलेनाथ शिवशंकर रथ पर सवार होकर माता पर्वती का ब्याहने के लिए निकले तो श्री ब्राहमण एवं तीर्थोंद्वार सभा के संरक्षक जयनाराया शर्मा, प्रधान पवन शर्मा, शिवरात्रि सेवा मंडल के सदस्यों मनोज परूथी, रोहित शर्मा, चंदन अरोड़ा, बृजेश ङ्क्षकगर व अन्य सदस्यों ने भगवान भोलनाथ की आरती की।
बारात का जगह-जगह हुआ स्वागत, पुष्पवर्षा की गई
इस बारात में शामिल बाराती शिवभक्तों का जगह-जगह स्वागत किया गया। अंबेडकर चौंक, छोटा बाजार, मेन बाजार, सब्जी मंडी हनुमान मंदिर, रोटरी चौंक, अंबेडकर चौंक मार्किट एसोसिएशन के सभी दुकानदारों, गीता स्कूल चौंक, गोल बैंक चौक पर कईं सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं व दुकानदारों ने बारात का जगह-जगह स्वागत किया। जगह-जगह भंडारे लगाए गए, प्रसाद वितरण किया गया। पुष्प वर्षा लगातार होती रही। मेरे भोले की बारात में नगर परिषद अध्यक्षा उमा सुधा भी शामिल हुई। अंबेडकर चौंक मार्किट एसोसिएशन के दुकानदारों ने उनका स्वागत किया।
शिवरात्रि सेवा मंडल की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने रथ पर सवार भोलेनाथ के रथ को भी खींचा। अंबेडकर चौंक पर मुलतान सभा एवं अंबेडकर चौंक एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप झांब, राजू झांब, अशोक शर्मा, संजीव जुल्का, राकेश मल्होत्रा, मींटा सिंह, लाभ सिंह सहगल, धर्मेंद्र सचदेवा, जगदीश मनोचा व अन्य कईं दुकानदारों ने बारातियों का स्वागत किया और जलपान करवाया।
नंगली वाली कुटिया में हुआ शिव-पार्वती का विवाह
मेरे भोले की बारात प्रात: 11 बजे दु:खभंजन मंदिर से आरंभ होकर गुरुद्वारा चौक, अंबेडकर चौंक, सीकरी चौंक, पुराना बाजार, सब्जी मंडी, रोटरी चौंक, पुराना बस स्टैंड, सेक्टर-17, रेलवे रोड, न्यू कालोनी, अमीन रोड से होती हुई राजेन्द्र नगर स्थित नंगली वाली कुटिया में पहुंची जहां बीते वर्षों की तरह भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैंकड़ों महिलाओं ने भी भाग लिया। यहीं से देर शाम डोली दुखभंजन मंदिर की ओर रवाना हुई। मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इसके उपरांत अमृतमयी भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों शिभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बारात की भाजी भी शिव भक्तों में वितरित की गई।
झांकियों ने मोहा सबका मनमेरे भोले की बारात का विशेष आकर्षण बारात में शामिल झांकियां रही। इनमें बर्फ का शिवलिंग, नासिक बैण्ड, पाइपर बैण्ड, अघोरी नृत्य, लुधियाना की रंगोली और रंगीन आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया।