न्यूज डेक्स संवाददाता
कैथल। हरियाणा सरकार के पूर्व पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मंगलवार को पंचकूला स्थित मित्तल के घर से कैथल पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद शाम को कैथल कोर्ट में पेश किया गया था। काबिलेगौर है कि मित्तल पर छह साल पहले तितरम चौक पर विरोध प्रदर्शन और जाम के दौरान तत्कालीन झज्जर के जज से अभद्रता करने का आरोप है। मित्तल के खिलाफ छह साल पहले इस मामले में कैथल थाना में मामला दर्ज हुआ था।
सिटी थाना के प्रभारी शिव कुमार सैनी का कहना है कि मित्तल के कब्जे से नीली बत्ती बरामद करनी है।उनका कहना है कि मित्तल ने जज की गाड़ी से नील बत्ती उतारी थी और अपने साथ ले गये थे। कोर्ट परिसर में पहुंचते ही मित्तल ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री की गलत नीतियों का विरोध किया था और गलत नीतियों का मरते दम तक करता रहूंगा।
मित्तल के वकील आरडी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने जानबूझ कर नीली बत्ती बरामद करने की बात कही है,ताकि मित्तल का पुलिस रिमांड लिया जा सके। उन्होंने कहा कि छह साल पहले जो एफआईआर दर्ज की गई थी,उसमें यह कही नहीं लिखा गया था कि मित्तल ने उनकी बत्ती उतारी और अपने साथ ले गये। उन्होंने मीडिया को बताया कि मित्तल को अब 12 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।