न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आर.के सिंह ने निगम के अधिकारियों की टीम के साथ निगम क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित डॉग केयर सेंटर का दौरा किया। उन्होंने वहां पर कुत्तों की नसबंदी के ऑपरेशन व कुत्तों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जायजा लिया। आयुक्त आर.के सिंह ने डॉग केयर सेंटर में शौचालय के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर शौचालय के निर्माण को सुनिश्चित करें।
उन्होंने इसके उपरांत सेक्टर 23 में बने डंपिंग ग्राउंड का भी दौरा किया। उन्होंने डंपिंग ग्राउंड पर रखे गए रजिस्टर का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन डंपिंग ग्राउंड में गिरने वाले कूड़े-करकट का सुचारू रूप से प्रबंधन करें। इसके साथ-साथ आयुक्त आर.के सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन की कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने सेक्टर 20 में श्मशान घाट का दौरा भी किया, जहां सेक्टर 20 के वासियों ने श्मशान घाट की दीवार के ऊपर जाली लगवाने की मांग रखी आयुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारी को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।