झूठी ब्याजबाजी के विरोध अनुबंधित शिक्षकों ने केयू कुलपति को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अनुबंधित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को मीडिया में झूठी ब्यानबाजी देना उन्हें शोभा नहीं देता है, क्योंकि वे एक संवैधानिक पद पर नियुक्त है, उन्हें इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी महिला शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आपके अभद्र व्यवहार की लिखित में शिकायत कंवरपाल गुर्जर शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण को दी है।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि हमने कुलपति के मीडिया में दिये गये गलत ब्यानबाजी के विरोध एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें यह कहा गया है कि आपका मीडिया में दिया गया ब्यान अशोभनीय है। अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि कुलपति के अनुबंधित शिक्षकों को नौकरी से निकालने की धमकी व अभद्र व्यवहार करने के संबंध में सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा की तरफ से भी अनुबंधित शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिये मुख्यमंत्री हरियाणा, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव हरियाणा, और उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है।
अनुबंधित शिक्षकों ने कुलपति के अड़ियल रवैये के विरोध में अपनी नौ सूत्रीय मांगों के प्रति दसवें दिन भी जोर-शोर से कैंपस में लंच टाईम मार्च निकाला और यह अनिश्चितकालीन तक चलेगा। अनुबंधित शिक्षकों ने पूनः कहा कि कुलपति ने जो मीडिया के माध्यम से कहा है कि अनुबंधित शिक्षकों की सभी मांगों को स्वीकृत कर लिया है तो, उसके संबंध में लिखित में हमें जानकारी उपलब्ध करवाई जाये, साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करवाई जाये।
कुलपति क्यों नही आप शिक्षक होते हुए भी शिक्षक को शिक्षक नहीं मानते हैं और उन्हें क्यो हमेशा अनुबंधित देखना चाहते है। अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि कुलपति ने हमारे विरोध प्रदर्शन को अवैध भी कहा है, तो इस संबंध में हम अनुबंधित शिक्षक ये कहना चाहते है कि भारतीय संविधान ने हमें कि आजादी दी है कि अगर आपके साथ कार्यअवधि में कोई अभद्र व्यवहार करता है, साथ ही आपकी जायज मांगों को महज आश्वासनों से समय-समय पर दरकिनार करता है तो उसका प्रदर्शनों के माध्यम से विरोध करने का अधिकार है।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि हम मानते है कि हमारा अनुबंधित शिक्षक संघ वर्तमान समय में पंजीकृत नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारा ये संघ भविष्य में पंजीकृत नहीं होगा, हम इस दिशा कार्य कर रहे हैं। इसके साथ हम कुवि प्रशासन ने पूछना चाहते है कि आप हमारे ज्ञापन में गलतियों निकालते है, क्यों नहीं आप अपने अंदर की गलतियों को मानते कि हम अपना बहुमूल्य समय, और दोपहर का भोजन छोड़कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि जब प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम वेतनमान देना आरंभ हो हुआ चुका है तो क्यों आप इसे पूरा नहीं कर रहे है ? अगर कुलपति हमारी मांगों को लिखित में कल ही पूरा कर दें उसी दिन से अपना लंच टाईम में विरोध प्रदर्शन छोड़ देंगे लेकिन जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो हमारा नियमित रूप से लंच टाईम का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस अवसर पर डा. शीलकराम, डा. जापान, डा विवेक जैन, बलवान सिंह, गुरूविंदर सिंह, डा. राहुल देव, राहुल गर्ग, डा अजय, डा. विवेक जैन, संगीता, डा. योगिता, डा. श्वेता, रितु, सुनीता, दिशा छाबड़ा, सरिता मान, डा अभिनव, राकेश कुमार, अमित जागड़ा, सचिन कुमार, गौरव कुमार, बलवान सिंह, पंकज कुमार, डा ज्ञान सागर, डा. सुशील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।