20 मार्च को कुरुक्षेत्र में होगी मिस्टर हरियाणा और मिस्टर कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डिंग चेंपियनशिप
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।थानेसर नगर परिषद के तीन बार पार्षद रह चुके नरेंद्र शर्मा निंदी को जिला कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एंड फिटनेस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की बैठक वीरवार को कुरुक्षेत्र निजी होटल में हुई। यहां 20 मार्च को होने वाले मिस्टर हरियाणा स्टेड बॉडी बिल्डिंग चेंपियनशिप-2021 एवं 14 वीं मिस्टर कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डिंग चेंपियशिप-2021 का आयोजन की रुपरेखा को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम से पहले एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चुनाव की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आर्यन के मुताबिक हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा को मुख्य संरक्षक, नरेंद्र शर्मा निंदी को अध्यक्ष,प्रधान महासचिव नरेंद्र राजू चौहान,उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद मन्नू जैन,पूर्व पार्षद विवेक मेहता विक्की,सरदार परमिंदर सिंह कंग,सरपंच सोनू राणा,सेठ ताराचंद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अखिल वर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव खंडूजा चंकेश शर्मा,शोभित शर्मा,हलीम चौधरी और एडवोकेट आकाश जुनेजा को संयुक्त सचिव,बंटी,नरेंद्र श्योकंद,विकास शर्मा और गुरुप्रकाश माटा को संगठन सचिव,मीडिया प्रभारी आर्यन और प्रेस सचिव शक्ति सिंह और सतीश पंडित को बनाया गया है। इनके अलावा कार्यकारिणी में 11 सदस्यों में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश ओपी, अरुण कुमार,सुनील डाबला,सचिव गागट,प्रदीप शर्मा,अमित कुमार,व्यंत मलिक,रविंद्र शर्मा,विक्की धीमान,मनदीप सिंह,मोंटी को लिया गया।
पंजाबी धर्मशाला में होगी चेंपियनशिप
मिस्टर हरियाणा एवं मिस्टर कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डिंग चेंपियनशिप का आयोजन ब्रह्मसरोवर के निकट स्थित पंजाबी धर्मशाला के मुख्य सभागार में होगा।इस चेंपियनशिप में प्रदेशभर के करीब 150 बॉडी बिल्डर भागीदारी निभाएंगे।प्रथम पुरस्कार में 31 ईंच एलडी,मिस्टर कुरुक्षेत्र लिये आरओ वॉटर फिल्टर तथा ट्राफी,मेडल और अन्य उपहार दिये जाएंगे।
क्रीडा भारती के जिलाध्यक्ष डीपी होंगे मुख्यातिथि
20 मार्च को कुरुक्षेत्र में आयोजित इन दोनों चेंपियनशिप के मुख्यातिथि क्रीडा भारती के जिलाध्यक्ष एवं राइट ग्रुप के चेयरमैन धर्मपाल चौधरी होंगे।इनके अलावा बिल्डर महावीर मढान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पार्षद एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित गर्ग शैंकी विशिष्ट अतिथि होंगे।