न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।मार्च कृषि एवं कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डा. प्रदीप मिल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को स्मैम स्कीम 2020-21 के तहत विभिन्न कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करने के लिए जिन किसानों द्वारा 18 फरवरी 2021 तक आनलाईन आवेदन किए थे, उन सबके आवेदन सरकार द्वारा स्वीकार कर लिए गए थे तथा ऐसे सभी पात्र किसानों को बताया गया था कि वे 27 फरवरी 2021 तक अपने ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व जीपीएस लोकेशन वाली मशीन के साथ स्वयं की रंगीन फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवा ले। जो लोग उक्त तिथि तक किसी कारण बिल अपलोड नहीं करवा पाए, उन्हे एक अन्य मौका देते हुए बिल अपलोड करने की तिथि 15 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा बिल अपलोड कर दिए जाएंगे, उनमें से खंड शाहबाद के किसान 17 मार्च 2021 को अपने कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन हेतू अनाज मंडी शाहबाद में, लाडवा व बाबैन के किसान 18 मार्च को अनाज मंडी बाबैन में, थानेसर व पिपली के किसान 19 मार्च को अनाज मंडी थानेसर में, पिहोवा व इस्माईलाबाद के किसान 20 मार्च को अनाज मंडी पिहोवा में अपने कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन हेतू सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक लेकर आएंगे।
किसान कृषि यंत्र का वास्तविक बिल, ई-वे बिल, घोषणा पत्र व कृषि यंत्र के साथ स्वयं की रंगीन फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे बैंक खाता, पैन नम्बर, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आरसी (केवल हरियाणा में रजिस्टर्ड), अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (केवल एससी किसानों के लिए), राशन कार्ड/फैमिली आईडी, कृषि भूमि समबन्धि पटवारी रिपोर्ट जो तहसीलदार द्वारा काउंटर साईन की हो और मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन की प्रति मौके पर ही जमा करवाएगा। दस्तावेजों में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो विभाग द्वारा किसान को अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित उपकृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।