विद्यापीठ में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार बना विशेष आकर्षण का केंद्र
विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर हुआ पूजन एवं अभिषेक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर में स्थित विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग को सजाया गया और प्रबंधक रोहित कौशिक द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन व अभिषेक गया। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का अदभुत सुंदर श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के निर्देशानुसार विद्यापीठ में महाशिवरात्रि के अवसर पर दिन एवं रात का आठ पहर अखण्ड रुद्राभिषेक किया जा रहा है।
यहां की विशेष पूजा में दिल्ली, नरवाना, सोनीपत, कैथल, सिरसा व चण्डीगढ़ सहित दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि शिवभक्तों के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से विद्यापीठ के ब्रह्मचारियों द्वारा भोलेनाथ शिव शंकर की आराधना की जाती है। इस पावन दिन पर भोलेनाथ का पूर्ण श्रृंगार किया गया है। श्रृंगार को देखने के लिए भी दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। आचार्य लेखवार ने बताया कि भगवान शिव का नवरत्न श्रृंगार किया गया है।
उन्होंने बताया इस श्रृंगार के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से हर मनोकामना जल्द पूर्ण होती है। भोलेबाबा अपने भक्तों को कभी कष्टों में नहीं देख सकते हैं। विद्यापीठ में किये गए भगवान भोलेनाथ के नवरत्नों के श्रृंगार में पैरों में कड़ा, मृगछाला, रुद्राक्ष, नागदेवता, खप्पर, डमरू, त्रिशूल, शीश पर गंगा और शीश पर चंद्रमा इत्यादि को शामिल किया गया।
इस मौके पर विद्यापीठ में शिवभक्तों को महाशिवरात्रि पर फलाहार का प्रसाद भी वितरित किया गया। महाशिवरात्रि के रुद्राभिषेक में जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत आयुक्त टी के शर्मा, निदेशक एस एन गुप्ता, श्रवण गुप्ता, राजेन्द्र सिंघल, के के कौशिक, टेक सिंह लौहार माजरा, आर एन बंसल, राजेश सिंगला, यशपाल राणा, सुभाष नरूला, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, सुरेंद्र गुप्ता व जितेंद्र इत्यादि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।