न्यूज डेक्स। संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नटराज संगीत एवं नृत्य विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। गुरु शिष्य परंपरा को समझाते हुए स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुरु वंदना भी प्रस्तुत की गई। राहुल, अमरेंद्र, पंकज, दीपक द्वारा गाए गए गीत संगीत ने पूरे स्कूल को संगीतमय कर दिया। कत्थक नृत्य द्वारा शिव की महिमा को प्रस्तुत किया गया।
कत्थक को लाइव संगीत में तबले पर इरफान, हरमोनियम पर रिंकू, सितार पर शालू रहकर विशेष भूमिका अदा की। स्कूल के डायरेक्टर आर्टिस्ट ने बताया कि महाशिवरात्रि अध्यात्मिक लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है कुछ लोग इसे शिव विवाह के रूप में मनाते हैं और कुछ भगवान शिव द्वारा अपने शत्रुओं पर विजय पाने के रूप में, इन सभी बातों का ज्ञान आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाना अत्यधिक आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर आर्टिस्ट द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई और आए हुए सभी अतिथियों का साधुवाद किया गया। इस मौके पर राहुल, पंकज, दीपक, विशु कपूर, मन्नी, सुरभि कठपाल आदि उपस्थित रहे।