न्यूज डेक्स इंडिया
फिरोजाबाद। पश्चिमी यूपी में नकली करेंसी नोट बनाने वाले गिरोह का सरगना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि तेजेंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने नकली करेंसी नोट छापने के लिये बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। तेजेंदर सिंह ने करीब 100 करोड़ के नकली नोट छापने के लिये नोएडा,गाजियाबाद,मेरठ और मुरादाबाद में अपने गुर्गे लगाये हुए थे। उसने शिकोहाबादा स्थित एक घर में नकली करेंसी नोट छापने की यूनिट बनाई हुई थी। यहीं से वह पूरे नेटवर्क को चलाता था।
इंटर फेल तजेंदर ने अपने जैसे प्रोफाइल के कई लोग इस धंधे से जोड़े हुए थे। इंटर फेल है।उसका पुराना रिकार्ड बताता है कि इससे पहले 2017 में दक्षिण थाना क्षेत्र में उसने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। इससे पहले भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान तेजेंदर जेल से रिहा हुआ था और उसने शिकोहाबाद की विकास कालोनी में एक घर किराये पर लिये था।