न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। देशभर में बैंकों के निजीकरण के विरोध और अन्य कई मांगों को लेकर बैंक कर्मी आज से दो दिन तक हड़ताल पर रहेंगे।यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 15 और 16 को हड़ताल की घोषणा थी,यूएफबीयू की हड़ताल में करीब 10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मी और अधिकारी शामिल हुए हैं। सोमवार को बैंकों पर ताले जड़कर बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी धर्ने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।
दो दिन की देशव्यापी इस हड़ताल के दौरान बैंकों की शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लीयरैन्स तथा लोन अप्रूवल जैसी सेवाएं ठप रहेंगी। हालांकि हड़ताल के बीच भी एटीएम सेवाएं जारी रहने की संभावना है,लेकिन 13 मार्च को इस महीनें का दूसरा शनिवार था और अगले दिन रविवार के अवकाश के बाद इसके अगले दिन सोमवार और मंगलवार की हड़ताल के बाद अब सभी बैंक पांचवें दिन ही खुलेंगे।