आज केयू कुलपति और अनुबंधित शिक्षकों के बीच वार्तालाप होगा
नौ सूत्रीय मांगों में से पाँच पर मौखिक सहमति बनी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अनुबंधित शिक्षकों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 15वें दिन लंच टाईम मार्च जोर-शोर से जारी रखा। इसी बीच अनुबंधित शिक्षकों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने दोबारा 12 सदस्यीय प्रतिनिधियों को उनकी सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा की अगुवाई में प्रशासन को पहले से सौंपी गई नौ सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा के लिए बुलाया। अनुबंधित शिक्षकों के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की तरफ से डा. अभिनव, डा. इम्तियाज अहमद, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. पुरूषोत्तम, डा. विवेक जैन, डा. श्वेता कश्यप, सरिता मान, डा. योगिता, राहुल गर्ग ने वार्तालाप में हिस्सा लिया।
अनुबंधित शिक्षकों के प्रतिनिधियों व कुलसचिव के बीच हुए विस्तृत वार्तालाप में नौ सूत्रीय मांगों में से पाँच पर मौखिक सकारात्मक सहमति जाहिर हुई है। नौ सूत्रीय मांगों में से कुलसचिव ने जो सकारात्मक रवैया अपनाया है, उनमें अनुबंधित शिक्षको का न्यूनतम वेतनमान 22 सितंबर 2020 को जारी नोटिफीकेशन के अनुसार अविलंब प्रदान करना एवं बकाया एरियर की राशि का भविष्य में भुगतान करना रही। अनुबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु केंद्रीयकृत व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जायेगा व माह की सात तारीख तक वेतन निर्गत किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
स्थाई शिक्षकों के समान अनुबंधित शिक्षकों को भी सभी प्रकार के अवकाश प्रदान करने पर विचार होगा। यह अवकाश अनुबंधित शिक्षकों को कुवि अध्यादेश में पहले से ही निर्धारित है। फिलहाल अभी उन्हें प्रतिमाह एक दिन का ही अवकाश दिया जा रहा है। अनुबंध पर कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों के लिए सेवा सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विचार किया जायेगा। ज्ञात है कि दिनांक 23 जून 2020 को मेमो नंबर 18/91-2020 यूएनपी (4) निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकुला, हरियाणा की तरफ से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में अनुबंधित आधार पर कार्यरत प्राध्यापकों केे लिए सेवा सुरक्षा लागू करने के लिए निर्देश पहले ही दिये जा चुके है।
इस पत्र के अनुसार पन्द्रह दिनों के अंदर इसे लागू करके कार्यवाही की रिपोर्ट भेजनी थी। अनुबंधित शिक्षकों को स्थाई शिक्षकों की भाँति शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक भूमिकाओं जैसे-शोध निदेशक,रिफ्रेशर कोर्स, ओरिएंटेशन कोर्स, सेमिनार इत्यादि में समान कैरिअर सुधार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि हमारी नौ सूत्रीय मांगों पर उपरोक्त पांच सहित शेष तीन माँगों पर आज माननीय कुलपति के साथ होने वाली मीटिंग में पुन: वार्तालाप किया जायेगा। शेष तीन मांगों में मुख्यतः विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा महिला शिक्षकों के प्रति अभद्र व्यवहार के प्रति खेद जाहिर करना व सभी अनुबंधित शिक्षकों के मान सम्मान को बहाल रखने के लिए उचित दिशा निर्देश तय करना, विश्वविद्यालय वित्तीय अनियमितताओं की सक्षम एजेंसीयो द्वारा जांच करवाई जाए।
अनुबंधित शिक्षकों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाए। इस अवसर पर डा. शीलकराम, डा. विवेक जैन, डा., सुरेंद्र कुमार शर्मा, डा. योगिता, डा. श्वेता, दिशा छाबड़ा, स्नेहलता, रितु, डा. अभिनव,, अमित जागड़ा, गौरव कुमार, पंकज कुमार, डा. ज्ञान सागर, राकेश कुमार, राहुल अरोड़ा, सचिन कुमार, पंकज कुमार,डा. नवीन चहल, डा. महेश कुमार, विनित कुमार, शीशपाल इत्यादि उपस्थित थे।