न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के हेल्थ सेंटर विभाग के मेडिकल ऑफिसर, गैपियो एवं
आरएसएसडीआई मेंबर डॉ. आशीष अनेजा को कोविड-19 काल में उनके द्वारा बिना अवकाश लिए दी गई महत्वपूर्ण सेवाओं एवं ईमानदारी से मरीजों के उपचार एवं स्वास्थ्य की देखभाल करने हेतु अमर उजाला प्रकाशन की ओर से कोरोना कर्मवीर सम्मान ‘मां तुझे सलाम’ से सम्मानित किया गया।
डॉ. अनेजा पिछले कई वर्षों से लोगों के लिए समय-समय पर निशुल्क कैंप का आयोजन भी कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त वह स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लोगों को समय-समय पर देते रहते हैं। उसी के परिणाम स्वरूप उन्हें कई बार पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर अमर उजाला प्रकाशन की ओर से कुरुक्षेत्र शहर के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, एनआईटी निदेशक पदमश्री डॉ. सतीश कुमार, केडीबी मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा एवं केडी बी सदस्य अमर उजाला ब्यूरो चीफ राजेश शांडिल्य, मंच संचालिका गायत्री कौशल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने ब्यूरो चीफ राजेश शांडिल्य, मार्केटिंग प्रभारी विनय बंसल, रिपोर्टर अजय जोली, नरेंद्र शर्मा, सुनील धीमान, दिनेश कुमार और भारत भूषण का तहे दिल से धन्यवाद किया। सभी विद्वजनों ने डॉ. अनेजा के कार्यों की सराहना की और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।