न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा कला परिषद के कलाकीर्ति भवन मे आज से दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें देश के सभी राज्यों के शिल्पकार अपनी कृतियों तथा पारम्परिक शिल्पों का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी। उन्होंने बताया कि विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 100 शिल्पकार अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे।
17 मार्च से प्रतिदिन 11 बजे से 9 बजे तक चलने वाले इस मेले के दौरान एक ओर जहां 100 शिल्प हाट से शिल्प बाजार लगेगा, वहीं व्यंजनकार अपने स्वादिष्ट व्यंजनों से मेले का जायका बदलेंगे। संजय भसीन ने बताया कि देश की मिट्टी की महक और स्वाद के अनोखे संगम में बनारस की साड़ी, गोरखपुर का टेरोकोटा, भलोई का कालीन, चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने, पिलूकुआ की चादर, पंजाब की फुलकारी, बंगाली प्योर सिल्क, दरी हैंडलूम के साथ साथ हरियाणा के गोहाना की जलेबी, लखनउ की छाछ, राजस्थान के व्यजंन आदि लोगों को आकर्षित करेंगे।
इसके अलावा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग से कला अधिकारी मूर्तिशिल्प कौशल द्वारा मूर्तिशिल्प प्रदर्शनी तथा प्रभारी रेनू हुड्डा व कला परिषद की ललित कला समन्वयक सीमा काम्बोज द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।