चंडीगढ़, पंचकूला, रोहतक, समालखा, गुरुग्राम और दिल्ली सहित छोक्कर व पत्नी के भाई के घर व ठिकानों पर छापेमारी
छोक्कर से चंद दिन पहले हरियाणा के विधायक बलराज कुंडू पर भी हो चुकी है इस तरह की कार्रवाई
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली/पानीपत।जिला पानीपत के संभालखा हलका से विधायक एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीब धर्म सिंह छोक्कर आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग और ईडी ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सुबह छह बजे से चंडीगढ़, पंचकूला, रोहतक, समालखा, गुरुग्राम और दिल्ली स्थित छोक्कर के घर और संस्थानों पर संयुक्त रुप से कार्रवाई के लिये टीमें डटी रहीं। इन टीमों ने छोक्कर के की धर्मपत्नी के भाई के आवास के अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की और कागजात खंगाले।
छोक्कर के एक नजदीकी ने बताया कि आयकर विभाग एवं ईडी की तीन टीमों ने बुधवार को समालखा में दस्तक दी और उनके घर, पेट्रोल पंप और अन्य प्रॉपर्टी ठिकानों पर जांच पड़ताल शुरु की। यह कार्रवाई आयकर की चोरी आशंका के चलते की गई है। छोक्कर से पहले हरियाणा के एक अन्य विधायक बलराज। कुंडू पर भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी।
काबिलेगौर है कि मूलरुप से जिला पानीपत के गांव वजीरपुर टिटाना वासी विधायक धर्म सिंह छोक्कर 15 तक हरियाणा पुलिस के मुलाजिम रहे हैं। वर्तमान में उनका आवास गुरुग्राम में है,जहां उनका परिवार भी रह रहा है। इसके अलावा भाई के नाम पर समालखा में एक पेट्रोल पंप है और कोठी है। इसके अलावा पट्टी कल्याणा के पास भी एक पेट्रोल पंप और टिटाना में एग्रीकल्चर लैंड फार्म हाउस है।