न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,7 अगस्त।जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने कहा कि गांव पिहोवा के भट्टïमाजरा गांव में अम्बेडकर भवन का निर्माण करने के लिए ग्रांट जारी की थी। इस मामले में सम्बन्धित क्षेत्र के जेई ने निर्धारित स्थान पर अम्बेडकर भवन न बनाकर 1 किलोमीटर दूर भवन बनाने की कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन सम्बन्धित जेई से बार-बार जवाब मांगने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को अनुशंसा की है। जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी शुक्रवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला परिषद की 114वीं बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने हाउस के समक्ष 15वें वित्त आयोगी ग्रांट वितरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करने के साथ-साथ फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की है। जिप चेयरमैन ने कहा कि पंचायती राज संस्था द्वारा गांव भट्टïमाजरा में एक अम्बेडकर भवन का निर्माण किया जाना था, इस भवन के लिए डेढ साल पहले राशि भी जारी कर दी गई थी। लेकिन डेढ़ साल तक निर्धारित जगह पर अम्बेडकर भवन का निर्माण नहीं किया गया और सम्बन्धित जेई ने निर्धारित स्थल से एक किलोमीटर दूर कार्य किया। इस लापरवाही पर जेई से कई बार जवाब तलबी की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसलिए इस जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एडीसी को लिखा गया है। उन्होंने पंचायती राज के अधिकारियों द्वारा बस क्यू शैल्टर, सब हेल्थ सेंटर सहित अन्य कार्यों का निर्माण कार्य शुरु न करने पर फटकार लगाते हुए कहा कि बस क्यू शैल्टर के लिए जारी किए गए बजट से आगामी 10 दिनों के अंदर काम शुरु कर दिया जाना चाहिए, जिला परिषद कार्यालय द्वारा सब हेल्थ सेंटर के लिए ग्रांट जारी की गई थी, लेकिन गांव प्रतापगढ़ और इस्माईलाबाद में सब हेल्थ सेंटर का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ। इन विकास कार्यों को भी आगामी 10 दिनों में शुरु किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत 1 करोड़ 27 लाख 59 हजार 223 रुपए की राशि पारित कर दी गई है, इस राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा गांवों में अन्य विकास कार्यो पर भी ग्रांट खर्च की जाएगी। जिप चेयरमैन ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत अब 260 से भी ज्यादा विकास कार्यों को करवाया जा सकता है, इसलिए अधिकारी गांव-गांव में जाकर सरपंचों और लोगों को मनरेगा योजना के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रति जागरुक करे ताकि लोग मनरेगा योजना का फायदा उठा सके ताकि गांव में विकास कार्य भी हो सके। उन्होंने जिला परिषद के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने-अपने पौधे लगाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वातावरण स्वच्छ हो सके और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक बना रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी मलिक ने पंचायती राज के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन बस क्यू शैल्टरों की हालत खस्ता है, उनके लिए भी बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, इसलिए ऐसे बस क्यू शैल्टरों की रिपेयर करवाना सुनिश्चित करे। इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप, सभी खंडों के बीडीपीओ, जिला परिषद सदस्य, डीआई विजय कुमार व पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद थे।