न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर के प्रमुख प्रेरणा वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों के लिए वीरवार का दिन अपने आप में विशेष रहा। प्रेरणा संस्था के अंतर्गत प्रेरणा कला एवं साहित्य मंच के बैनर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रेरणा के संस्थापक जयभगवान सिंगला ने बताया कि वृद्धाश्रम के बीस साल के इतिहास में पहली बार आश्रम के बुजुर्गों ने अपनी सुंदर कला का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर किसी ने डांस किया, किसी कविता पाठ, किसी ने गीत गाया तो किसी ने भजन प्रस्तुत किया। सिंगला ने कहाकि इस मौके पर मौजूद हर व्यक्ति का मन प्रफुल्लित हो उठा। उन्होंने कहाकि ऐसा प्रतीत होता था कि मानों एक नई दुनिया में पहुंच गए हों। यहां बुजुर्ग अपने घरों से दूर आकर दुःखी नहीं बल्कि बड़े परिवार में आकर खुश हैं। कार्यक्रम में बुजुर्गों की मस्ती देखते ही बनी। सिंगला ने कहाकि बुजुर्गों ने अपने मन की भावनाओं की प्रस्तुत किया है। इस कार्यक्रम की संयोजिका आशा सिंगला एवं उर्मिला धीमान थी।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर वरिष्ठ शिक्षाविद डा. हिम्मत सिंह सिन्हा ने शिरकत की, जबकि हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व निदेशक डा. विजय दत्त शर्मा ने अध्यक्षता की। प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बुजुर्गों ने विशेष तैयारी की और प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन जूनियर कुमार विश्वास के नाम से जाने जाने वाले युवा कलाकार साथी वीरेंद्र राठौर ने किया।