भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने लगाया छवि खराब करने का आरोप
खबर को बताया तथ्यहीन,कानूनी कार्रवाई के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी की छवि को खराब करने के लिए बिना तथ्यों के पंजाब केसरी समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार पत्र के पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया है। वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी की अध्यक्षता में महामंत्री सुशील राणा, रविन्द्र सांगवान, संजीव कुमार, अजय कुमार, एसएस सैनी, सुखविन्द्र, बलविन्द्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को ज्ञापन सौंपा है।
इस ज्ञापन में सांसद नायब सिंह सैनी की छवि खराब करने के प्रयास में पत्रकार संदीप के खिलाफ कार्रवाई करने के मांग की है। इस ज्ञापन में लिखा गया है कि कुरुक्षेत्र केसरी 18 मार्च 2021 में पत्रकार संदीप ने एक खबर छापी है, जिसमें उन्होंने सांसद नायब सिंह सैनी के पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई है। इस खबर से कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी बहुत आहत हुए है और उन्होंने इस खबर का जोरदार खंडन किया है।
यह उनकी साफ अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ता की छवि को धुमिल करने का प्रयास है। वे इस समय भी पार्टी की जीत के लिए असम में कार्यरत है। पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के नाते एसपी से मांग की है कि इस मामले में गहनता से जांच की जाए और पत्रकार संदीप के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी व सांसद नायब सिंह सैनी की छवि खराब करने का काम किया है।