न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,7 अगस्त। हरियाणा के पूर्व ऊर्जामंत्री, कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद, समर्पित समाजसेवी एवं प्रख्यात उद्योगपति श्री ओपी जिन्दल को उनकी 90वीं जयंती पर याद किया गया। इस अवसर पर कोविड19 महामारी के प्रति सतर्कता बरतते हुए पौधरोपण एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गर्ग ने कुरुक्षेत्र ग्लोबल सिटी में पौधरोपण कर कहा कि बाऊजी के रूप में जन-जन के दिलों के नायक श्री ओपी जिन्दल जी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के विकास और देश की आत्मनिर्भरता का सपना देखते थे। उन्होंने आजीवन समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ी। आज जैसी परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें ओम प्रकाश जिन्दल जी के विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही देश के गरीबों, जरूरतमंदों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, कामगारों, कर्मचारियों, युवाओं और महिलाओं को खुशहाली की सौगात दी जा सकती है। इस अवसर पर रितेश रामपाल सुधीर गाबा (मोंटू) जतिन जिन्दल अभिषेक गर्ग (अंकित) नितेश रामपाल विनोद राणा आदि उपस्थित थे।