सैंया भए कोतवाल से होगा नाट्य महोत्सव शुरु, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग करेंगे उद्घाटन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा कला परिषद द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय नाट्य रंग महोत्सव का कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला में आज से शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग करेंगे। ये जानकारी हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय उत्सव में हरियाणा के रंगकर्मियों द्वारा ही नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा कला परिषद की नाट्य प्रस्तुति सैंया भए कोतवाल से होगा। विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में प्रदेश स्तर की नाट्य कार्यशाला में विभिन्न जिलों के कलाकारों ने संजय भसीन के निर्देशन में अभिनय की बारीकियों को सीखते हुए वसंत सबनीस द्वारा लिखित नाटक सैंया भए कोतवाल तैयार किया गया था, जिसकी हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, चण्डीगढ़ तथा राजस्थान में भी प्रस्तुतियां दी गई हैं। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने अपने विचार सांझा करते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हरियाणा कला परिषद के मण्डल स्तर पर भी विभिन्न विधाओं की कार्यशालाएं शीघ्र आयोजित की जाएंगी, जिनका निरंतर प्रस्तुतिकरण रहेगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में दूसरे दिन शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर नाटक इंकलाब का मंचन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य दिनों में पाॅपकोर्न, बलि और शंभू, दास्तां गुरु तेग बहादुर, मां तथा पंचलाईट नाटक मंचित होगा।
गांधी शिल्प बाजार में बढ़ रही रौनक, पर्यटक ले रहे आनंद
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज और हस्तशिल्प विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा कला परिषद द्वारा ब्रह्मसरोवर स्थित कला कीर्ति भवन में आयोजित गांधी शिल्प मेला की भव्यता आए दिन बढती नजर आ रही है। धीरे-धीरे लोगों को मेले की जानकारी प्राप्त होने पर आंगतुक मेले का लुत्फ उठाने पहुंच रहे है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए शिल्पकारों की प्रदर्शनियां जहां लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं, वहीं बिहार, राजस्थान तथा हरियाणा के व्यंजन भी मेले का जायका बदल रहे हैं। राजस्थानी दाल भाटी चूरमा और बिहार का लिट्ठी चोखा पर्यटकों की पंसद बना हुआ है। वहीं गोहाना का जलेब आंगतुकों को मिठास परोस रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कविता काम्बोज ने की शिरकत, मेले की दी बधाई
दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार न केवल आमजन के लिए सांस्कृतिक तथा दार्शनिक दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी मेले में खिंचे चले आ रहे हैं। आए दिन प्रशासन के अधिकारी मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा मेले की भव्यता को बढ़ा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कविता काम्बोज ने भी मेले में शिरकत कर उत्सव का आनंद उठाया तथा हरियाणा कला परिषद के पदाधिकारियों को भव्य आयोजन की बधाई दी।