जीतेंद्र जीतू/ न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। सीकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में पहली बार शेखावाटी उत्सव का शनिवार को शिक्षा, राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने गुब्बारे उड़ाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
समारोह में शिक्षा, राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से लक्ष्मणगढ में पहली बार शेखावाटी उत्सव 2021 आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र को भामाशाहों की धरा भूमि के रूप में जाना जाता है। शेखावाटी हर क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, मण्डावा एवं नवलगढ़ पर्यटन स्थलों पर प्रतिवर्ष शेखावाटी उत्सव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नही रहेगी।
डोटासरा ने कहा की क्षेत्र में 832 करोड़ रुपये की पेयजल योजना से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जायेगा, जिसमें 50 करोड़ रुपये की लागत से पीने का पानी घर-घर नल से पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक वर्ष में 125 करोड़ रुपये विकास कार्यो पर व्यय किए जाएंगे। लक्ष्मणगढ़ में 5 करोड़ रुपये की लागत से मोदी कॉलेज एवं बड़ का बालाजी तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।
7.50 करोड़ रुपये की लागत से मावलियों की ढाणी तक की सड़क स्वीकृत की जा चुकी है। लक्ष्मणगढ़ में 13.50 करोड़ रुपये से पर्यटन विभाग द्वारा नेचर पार्क बनाया जा रहा है जो यहां के विकास कार्यो में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ उत्सव 2021 की प्रदेश में एक पहचान बनें इसके लिए आमजन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। डोटासरा ने कहा कि आगामी शेखावाटी उत्सव में देशी-विदेशी उत्पादों की स्टॉले लगाई जाकर पर्यटकों को मेले से जोड़ा जायेगा।
उन्होंने पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन का शेखावाटी उत्सव के सफल संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि शेखावाटी उत्सव शेखावाटी अंचल की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होने का अवसर प्रदान करते हुए इतिहास में नाम दर्ज करवाने में नई पहल साबित होगा।
जिला कलेक्टर अवचिल चतुर्वेदी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि लक्ष्मणगढ़ राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र का एक अनूठा स्थान है जहां पग-पग पर राजस्थान के समग्र इतिहास के दर्शन होते है। यहां के उत्सव, रहन-सहन, खान-पान व अतिथि सत्कार इस क्षेत्र की आकर्षक झांकी प्रस्तुत करते है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षक कर क्षेत्र के भ्रमण के लिए प्रेरित करते है।
कार्यक्रम से पूर्व शोभा यात्रा मुरली मनोहर मंदिर से नेहरू स्टेडियम तक आयोजित हुई। इसके बाद गणेश पूजन के साथ विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रघुनाथ स्कूल की बालिकाओं, लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। समारोह में अतिथियों का तिलकार्चन, साफा, माला पहनाकर अभिनन्दन कर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश को शेखावाटी की चुनड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थें