पानीपत के विष्णु गोस्वामी सर्व सम्मति से बनाया दसनाम गोस्वामी समाज का प्रदेशाध्यक्ष
दसनाम गोस्वामी समाज को केन्द्र में ओबीसी में शामिल करने की सरकार से करेगा मांग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। दसनाम गोस्वामी समाज के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विष्णु गोस्वामी पानीपत ने कहा कि दसनाम गोस्वामी समाज इस बार राजनैतिक पार्टियों से विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 सीटों की मांग करेगा। इस समाज के लोगों ने हमेशा से राजनीति और समाज सेवा में बढचढ कर भाग लिया है। इस समाज के लोगों को केन्द्र में ओबीसी में शामिल करने की मांग भी करेगा। अब समाज के लोग पूरी सक्रयिता के साथ काम करेंगे। दसनाम गोस्वामी समाज के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विष्णु गोस्वामी सोमवार को समाज की धर्मशाला में समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले दसनाम गोस्वामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन कुरुक्षेत्र की दसनाम गोस्वामी समाज धर्मशाला में समाज के वरिष्ठï नेता एवं समाजसेवी राजेन्द्र गिरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्व सम्मति से पानीपत के प्रसिद्घ समाजसेवी एवं समाज के अग्रिम पंक्ति के नेता विष्णु गोस्वामी को दसनाम गोस्वामी समाज का प्रदेशाध्यक्ष तथा सिरसा के गांव जोधका के राजेन्द्र गोस्वामी को उपप्रधान चुना गया है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों की सेवा करने का जो अवसर दिया गया है और जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे और समाज के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाज के लोग अब प्रदेश की राजनीति में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और विभिन्न राजनैतिक पार्टियों से मांग करेंगे कि विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 सीटें समाज के लोगों को दी जाएं ताकि समाज के लोग विधानसभा में पहुंचकर समाज के लोगों की आवाज को बुलंद कर सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में दसनाम गोस्वामी समाज को बीसीबी में शामिल किया गया है। इस प्रदेश के दसनाम गोस्वामी समाज को अभी भी केन्द्र में ओबीसी में शामिल नहीं किया गया है। जबकि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब दिल्ली सहित कई प्रदेशों के दसनाम गोस्वामी समाज के लोगों को राज्य में बीसी और केन्द्र में ओबीसी में शामिल कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसलिए अन्य राज्यों की तर्ज पर दसनाम गोस्वामी समाज हरियाणा को केन्द्र में ओबीसी में शामिल करने की मुहिम शुरू करेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बन रही समाज की धर्मशाला को अधिक से अधिक अनुदान राशि देने के लिए सरकार से मांग की जाएंगी ताकि प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कुरुक्षेत्र में समाज की एक भव्य धर्मशाला का निर्माण हो सके। इस मौके पर पूर्व प्रधान राजेन्द्र गिरी, युवा अध्यक्ष संजीव, पानीपत के पूर्व प्रधान विक्रम, वीरभान, अधिवक्ता बालेश, केमपाल गोस्वामी, पवन गोस्वामी, रामपाल, रविन्द्र, जसवंत, सुरेन्द्र, शेर सिंह, सतीश मास्टर पधाना, साधू राम, बलराज, तेजपाल, प्रमोद गोस्वामी, धूली चंद, शमशेर, राजेश, अमन कुमार सहित अन्य राज्यों के जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।