सेक्टर-12 स्थित वार ममोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का किया आह्वान- गुप्ता
-लोगों में शहीदों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित वार ममोरियल पर पुष्पाचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व नमन किया। इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने कहा कि शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे वीरों ने अपने प्राण इसलिये न्यौछावर कर दिये ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। ऐसे शहीदों को वो नमन करते है।
गुप्ता ने कहा कि यह हमारे वीरों की कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुये वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश उन नौजवान वीर सैनिकों को भी नमन कर रहा है, जो कड़ी धूप व माईनस डिग्री तापमान में भी तत्परता व कत्र्तव्य निष्ठा की भावना से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे है ताकि हम सुखी व सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सके।
उन्होंने कहा कि जिन वीर सेनानियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपना जीवन बलिदान किया, ऐसे वीरों को याद करना हमारा कर्तव्य है। जो आजादी हमारे वीर सेनानियों ने हमें दी है, उसकी रक्षा करने के लिये हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और नवभारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र) वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित साईकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया व सोसायटी की ओर से तीन शहीद परिवारों के सदस्यों को एक एक साईकिल भेंट की। शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र) वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सचिव व हरियाणा के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल डा. कृष्ण कुमार चहल ने बताया कि सोसायटी द्वारा 1971 के युद्ध के वीर शहीदों की याद में पूरे प्रदेश में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश के वीर शहीदों के बारे में जागृति पैदा करना है।
इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपप्रधान व पार्षद हरेंद्र मलिक, उमेश सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेंद्र, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, महामंत्री महीपाल, वीरेंद्र राणा, पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट सुखबीर, वेद प्रकाश, बलबीर सिंह, प्रवीण के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।