संदीप गौतम/ न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल,7 अगस्त। करनाल जिला के गांव सीघड़ा वासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर में बंद किया और सांभली के निकट स्थित ससुराल पहुंच कर ससुर और साले पर फायरिंग कर दी। इस वारदात के दौरान दो लोग घायल हो गए,इन्हें करनाल के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं फायरिंग के बाद फरार हुए इस व्यक्ति की तलाश की जा रही है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।आरोपी व्यक्ति सुखविंद्र सिंह सींघड़ा गांव का रहने वाला है। उसकी ससुराल सांभली गांव के पास है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का अकसर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा रहता था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है। गुरुवार रात को वह अपनी पत्नी को घर के अंदर रोककर बाहर दरवाजे पर ताला लगाकर सांभली गांव पहुंच गया।उसकी पत्नी का कहना है कि उसने अपने मायके में फोन भी कर दिया था कि उसका पति गुस्से में वहां आ रहा है, ताकि घरवाले पहले से सतर्क हो जाएं। फोन आ जाने पर घर वाले ये सोचे बैठे थे कि दामाद को समझा-बुझा लेंगे। लेकिन आरोपी ने आते ही अपने ससुर लखविंदर सिहं और साले जोगिंदर पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों को गोलियां लगी हैं।घायल अवस्था में उन्हें करनाल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।