नई शिक्षा नीति के तहत औद्योगिक ईकाईयों के साथ मिलकर तैयार किए जा रहे हैं पाठ्यक्रमः प्रो. बिन्दु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जंनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में विश्व पैकैजिंग दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाईन स्पेशल लैक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पैकैजिंग क्लीनिक शोध संस्थान हैदराबाद के निदेशक प्रो. बी. के करना ने कहा कि पैकैजिंग के बगैर किसी भी उद्योग की कल्पना करना असम्भव है। कोई भी पदार्थ बिना पैक किए बाजार मे नहीं बेचा जा सकता। एक पैकैज ही पदार्थ की गुणवत्ता व वैधता निर्धारित करता है।
प्रो. करना ने कहा कि अब समय आ चुका है कि जब पैकैजिंग पदार्थ के शोध के क्षेत्र व पर्यावरण सहयोगी पैकैजिंग पदार्थ के सेवन को बढ़ावा देना चाहिए। प्लास्टिक की बोतल लिफाफा व अन्य पैकैजिंग पदार्थ का विकल्प ढूंढना आज समय की मांग हो चुका है। आज सुपर मार्किट के समय में पैकैजिग पदार्थ का प्रयोग बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। रिसाईकल पैकैजिंग को बढ़ावा देकर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान हिमाचल प्रदेश गत्ता औद्योगिक संगठन, सुरेन्द्र जैन ने कहा कि गत्ता उद्योग पर्यावरण को बचाने के लिए हर संम्भव कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्र बद्दी, बरोटे वाला, नालागढ़ आदि पैकैजिंग इकाईयों में कभी भी आ कर प्रशिक्षण ले सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रो. बिन्दू शर्मा ने की।
प्रो. शर्मा ने कहा कि संस्थान के छात्रों को औद्योगिक इकाई से रूबरू करवाने के लिए हर संम्भव कोशिश की जाएगी व नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स के सिलेबस तैयार किए जा रहे है जिसके लिए औद्योगिक संस्थानों की मांग के अनुसार ही सिलेबस तैयार किए जाएंगे।
कार्यक्रम के आयोजक कंवरदीप शर्मा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे छात्रों की औद्योगिक जिज्ञासाओं को दूर किया जा सके। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. रोशन, प्रेस मनैजर डॉ. एमके मोदगिल, राकेश, कंचन, अमित व सचिन प्राध्यापक उपस्थित थे।