छात्र 15 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने यूजी, पीजी सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि मई/जून 2021 में होने वाली यूजी, पीजी इवन सेमेस्टर सहित वार्षिक, स्पेशल मर्सी चांस, इंप्रुवमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि 15 अप्रैल कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि छात्र अब यूजी/पीजी सेमेस्टर सहित वार्षिक परीक्षाओं के लिए निर्धारित लेट फीस के साथ 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में दो दिवसीय ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन आज
कुरुक्षेत्र, 25 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा कंटेंपरेरी इश्यूज इन बैंकिंग इंश्योरेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 मार्च को किया जाएगा।
लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के संरक्षक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा होंगे। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के जनरल मैनेजर सुधीर त्यागी होंगे व मुख्य वक्ता गुरुग्राम से अमित गुप्ता होंगे।
इस कांफ्रेंस में डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर मंजुला चौधरी व गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के एक्स डीन एकेडमिक अफेयर व कुलसचिव प्रोफेसर एमएस तुरान विशिष्ट अतिथि हांगे। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक प्रो. बीएस बोदला संगोष्ठी के निदेशक व डॉ. राजन शर्मा संगोष्ठी के संयोजक हांगे।