विज्ञान प्रश्नोत्तरी के फाइनल राउंड में विभिन्न जिलों से 8 टीमों ने लिया भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य विज्ञान,नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद पंचकूला के सौजन्य से सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया कुरुक्षेत्र ने गुरुवार को विज्ञान प्रश्नोत्तरी के फाइनल राउंड का आयोजन किया। बुधवार को हुए स्क्रीनिंग टेस्ट में 8 टीमों का चयन किया था। जो गुरुवार को फाइनल राउंड में शामिल हुई। भौतिकी, रसायन, गणित एवं जीव विज्ञान के प्रश्न पूछने के लिए क्विज मास्टर के तौर पर हायर एजुकेशन से प्रिंसीपल रिटायर्ड रजनी भल्ला एवं गवर्नमेंट स्कूल की शिक्षिका सारिका धुपर, गवर्नमेंट कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका और इक़बाल सिंह रहे।
क्विज़ के निर्णायक मंडल में पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफैसर सुमन बेरी एवं सोसाइटी की महासचिव प्रोफेसर केया धर्मवीर मौजूद रहे। प्रतिभागी विद्यार्थियों से सभी विषयों में 100 से अधिक प्रश्न पूछे गए, जिनके विद्यार्थियों ने सतर्कता से जवाब दिए। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी में यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल के इत्ती अग्रवाल, इक्लीन कौर और गुलशन प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर विजडम वर्ल्ड स्कूल कुरुक्षेत्र के नव्या, आयुष और तनिष्का रहे। जबकि तृतीय स्थान पर सूरज स्कूल गुरुग्राम के हर्षवर्धन, अभिषेक एवं शानू रहे। विजेताओं को सोसायटी की तरफ से भविष्य में पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एस.पी.एस.टी.आई. संस्था विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन करती रहती है।