केसरी देवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई स्मार्ट स्टिक जो दिव्यांगों लोगों के लिए होगी अत्यंत सहायक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में स्थित अटल टिंकरिंग लैब में एक ऐसी स्मार्ट स्टिक बनाई है जो आंखों से नहीं देख सकते इस तरह के दिव्यांगों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं सहायक सिद्ध होगी। अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी हरप्रीत कौर ने बताया कि लैब में विद्यार्थी नित नए नए प्रयोग एवं आविष्कार करते रहते हैं। लैब में विद्यार्थी सीमित साधनों से अनेक उपयोगी उपकरण बनाना सीखते हैं।
इसी के अंतर्गत स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों विशेष कुमार, पार्थ एवं अनुराग ने मिलकर ब्लाइंड स्मार्ट स्टिक बनाई है। इस स्टिक में अल्ट्रासोनिक सेंसर और अरडीनो ऊनो बोर्ड का प्रयोग किया गया है। यह स्मार्ट स्टिक दिव्यांगों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगी। इस में एक ऐसा सेंसर लगा है जिससे दिव्यांग व्यक्ति अकेला कहीं भी आ-जा सकता है।
विद्यार्थियों ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति के गलत दिशा में जाने या किसी अवरोध के आ जाने पर स्टिक में लगा बजर बज उठेगा। जिससे व्यक्ति को पता चल जायेगा कि वह गलत दिशा में जा रहा है और वह सतर्क हो जाएगा। विद्यार्थियों के इस कुशल प्रयास की श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता तथा स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने प्रशंसा की। इस मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।