पंजाब,हरियाणा,दिल्ली सीमाओं सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारत बंद का असर
करीब तीन दर्जन जगहों पर आंदोलनकारी किसानों ने रेलवे लाइनों पर दिया धरना
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब,हरियाणा,दिल्ली बार्डर सहित पश्चिमी यूपी में किसानों के संयुक्त मोरचे द्वारा आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रखे गये भारत बंद का असर दिख रहा है। अनेक जगहों पर बाजार बंद हैं,तो कहीं कहीं मिला जुला असर नजर आ रहा है।
करीब तीन दर्जन जगहों पर किसान रेलवे लाइनों पर बैठकर धरना दे रहे हैं,इसकी वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई है और कई जगहों पर ट्रेनों को रास्ते में ही स्टेशनों पर रोका गया है,जबकि रेलवे ने चार शताब्दी ट्रेनों को रद कर दिया है।
वहीं दिल्ली सीमाओं पर पिछले चार महीनें से तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे धरनास्थलों पर भी सक्रियता में इजाफा हुआ है। दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघु,टिकरी और गाजीपुर में किसानों ने नारेबाजी और भाषणबाजी जारी रखते हुए किसानों से दूध,सब्जी और फलों की आपूर्ति को रोकने के वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किये हैं,जिसका व्यापक असर दिख रहा है।
रोहतक-पानीपत बार्डर पर भी किसानों ने मकरौली टोल प्लाजा पर ट्रेक्टर ट्रालियों से जाम लगा दिया और रोहतक में बस अड्डे पर रोडवेज की बसों के चलने नहीं देने से बस यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।हरियाणा के कैथल,अंबाला,कुरुक्षेत्र और करनाल,फतेहाबाद इत्यादि जिला सहित अन्य कई इलाकों से इस तरह की खबरें आ रही हैं।
भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढु़नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपील की है कि आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति में किसान बाधा न बनें और एंबुलेंस सेवा इत्यादि की आवाजाही में सहयोग करें। उन्होंने आज के भारत बंद को सफल बताया।