प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना शोक प्रकट किया,ट्वीट में लिखा काफी दुःखी हूं
न्यूज डेक्स इंडिया
मुंबई/दिल्ली। मुंबई के शॉपिंग मॉल में चल रहे अस्पताल में आग लगने से 9 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। इस शॉपिंग माल के तीसरे फ्लोर पर अस्पताल चल रहा था,जिसमें कुल 76 मरीज दाखिल थे, इनमें से 73 कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगजनी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट में कहा है कि ‘मुंबई के एक अस्पताल में लगी आग में लोगों के मारे जाने की घटना से मैं काफी दु:खी हूं। मैं हादसे में झुलसे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
काबिलेगौर है कि जिस आधी रात को सनराइज नाम के जिस अस्पताल में आग लगी है,वह मुंबई के विवादित ड्रीम मॉल चल रहा था। इस अस्पताल में कुल 76 मरीज दाखिल थे,इनमें से 73 कोरोना संक्रमित थे। घटना के बाद मरीजों को अलग अलग अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पतालों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करे के भी आदेश दिये हैं।
घटना के साथ यह मामला और तूल पकड़ चुका है,क्योंकि इस घटना का पता चलने के बाद खुद मुंबई के मेयर ने यह कहा था कि मैने पहली बार मॉल में अस्पताल देखा है। इस विवादित मॉल की जांच के लिये चार साल पहले एक प्रशासक भी नियुक्त किया गया था। 2009 में बने इस शॉपिंग माल में एक हजार से ज्यादा दुकानें और एक बैंकेट हाल है। मुंबई अग्निशमन विभाग के अधिकारी इस आगजनी में 9 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहे हैं और जो दो शव अभी तक निकाले गये हैं,उनकी मौत कोरोना से हुई बताई है।आग बुझाने के लिये 20 गाड़ियां भेजी गई हैं और आग बुझाने के लिये अग्निशमन विभाग के प्रयास चल रहे हैं।