एसडीएम पिहोवा और शाहाबाद तथा तहसीलदार शाहाबाद को नियुक्त किया रिवाईजिंग अधिकारी
7 जून को होगा मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रशासन की तरफ से नगरपालिका पिहोवा, शाहाबाद और इस्माईलाबाद की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने के लिए शैडयूल जारी कर दिया गया है। इन तीनों नगरपालिकाओं की नई मतदाता सूचि के लिए दावे आपत्तियों को आमंत्रित किया गया है और 7 जून 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इन तीनों नगरपालिकाओं के लिए रिवाईज अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने शुक्रवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार नगरपालिका पिहोवा की मतदाता सूचियों को रिवाईज करने के लिए एसडीएम पिहोवा को रिवाईजिंग अधिकारी नियुक्त किया है, इसी तरह एसडीएम शाहाबाद को नगरपालिका शाहाबाद के लिए तथा तहसीलदार शाहाबाद को इस्माईलाबाद नगरपालिका के लिए रिवाईजिंग अधिकारी की डयूटी लगाई है।
इन तीनों नगरपालिकाओं की मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए शैडयूल भी जारी कर दिया गया है। इन मतदाताओं के लिए क्वालीफाईंग तिथि 1 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2021 को विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर बांटी गई मतदाता सूचियों को लेकर ड्राफ्ट प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 तक पूरी की जाएगी, 16 अप्रैल को ड्राफ्ट मतदाता सूचि के लिए दावे और आपत्तिया आमंत्रित की जाएंगी, 26 अप्रैल 2021 (17,18,21 और 24 अप्रैल को छोडकर)को सायं 3 बजे तक दावे आपत्तियों को दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी।
उन्होंने कहा कि 11 मई 2021 को दावे और आपत्तियों का निपटान कार्य सम्बन्धित रिवाईजिंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत 17 मई को उपायुक्त के समक्ष रिवाईजिंग अधिकारी के आदेशों के विपरित दावे आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तारिख होगी, 20 मई 2021 को उपायुक्त द्वारा दावे आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा ताकि 7 जून 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा सके।