न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्र सूरज का चयन अंतर राष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग में हुआ है । मूल रूप से गांव दयालपुर का रहने वाला सूरज अपनी बीबीए की पढ़ाई के साथ-साथ पिछले आठ सालों से बॉक्सिंग रिंग में पसीना बहा रहा था । अब उसका अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बनने का सपना पूरा हो गया है ।
सूरज दुबई में तीन अप्रैल से होने वाली प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 55 किलो वर्ग में हिस्सा लेगा । इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाला वह इकलौता भारतीय बॉक्सर है । सूरज के परिवार के साथ-साथ द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के लिए भी यह क्षण बेहद गौरव वाला है ।
सूरज ने बताया कि उसके बचपन का ख्वाब था कि वह बड़ा होकर अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले । इसके लिए वह पिछले आठ साल से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी बॉक्सिंग का अभ्यास भी कर रहा है । सूरज ने बताया कि कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक परमीत सिंह, कोच जितेंद्र और उसके परिवार ने उसे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया । जिसकी बदौलत वह इस स्तर तक पहुंच पाया है ।
कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सोम सचदेवा, विपिन अग्रवाल एवं पोरस चौधरी ने सूरज के अंतर राष्ट्रीय बॉक्सिंग में चयनित होने पर बधाई दी । कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने कहा कि कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि वह देश को अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दे रहा है । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कॉलेज का प्रयास विद्यार्थियों को अंतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का रहेगा ।